UPPCL Jhatpat Connection Scheme 2024 झटपट बिजली कनेक्शन ऑनलाइन

झटपट बिजली कनेक्शन ऑनलाइन 2024

UPPCL Jhatpat Connection Scheme 2024: वह बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोग जो कि अपनी आर्थिक समस्या के कारण बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पाते और साथ साथ बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते उनके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने योजना की शुरुआत की है इस उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के माध्यम से गरीब व्यक्ति को किफायती दरों पर बिजली का बिल भरने की सुविधा मिलेगी और साथसाथ ऑनलाइन आवेदन के पश्चात उन सभी को इस Jhatpat Connection Yojana  के माध्यम से बिजली का कनेक्शन आसानी से 1 महीने के अंदर अंदर मिल जाएगा। यदि आप इस Jhatpat Connection Scheme से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब हमारे को पूरा पढ़े हैं इसलिए हम इस लेख  Jhatpat Connection Yojana Registration, आवेदन फॉर्म लाभार्थी सूची आदि  की जानकारी देने वाले हैं।

Jhatpat Connection Scheme 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस  Jhatpat Connection Yojana के माध्यम से बीपीएल श्रेणी एवं एपीएल श्रेणी के लोग जिनके पास उत्तर प्रदेश में बिजली का कनेक्शन नहीं है। वह सभी ₹100 से कम शुल्क अदा करके अपने बिजली का कनेक्शन लगवा सकते हैं। झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से बिजली के कनेक्शन आपको ऑनलाइन आवेदन के पश्चात 10 दिनों के अंदर अंदर लग जाएगा। इसके लिए आपको 1 से 25 किलो वाट की बिजली का कनेक्शन केवल ₹100 में दिया जाएगा।

इसके साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को पावर कॉर्पोरेशन विभाग के माध्यम से बिजली के कनेक्शन प्राप्त करने हेतु आधिकारिक पोर्टल को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से सभी इच्छुक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। झटपट कनेक्शन योजना के माध्यम से अब आपको सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस तरह से आवेदक के समय तथा धन दोनों की बचत होगी।

Jhatpat Connection Scheme
Jhatpat Connection Yojana 2024

Highlights of झटपट बिजली कनेक्शन ऑनलाइन 2024

Name of Sarkari Yojanaझटपट बिजली कनेक्शन ऑनलाइन 2024
Launched ByState Govt of UP
Scheme Available ForUP Applicants
Benefits of This Schemeझटपट बिजली कनेक्शन ऑनलाइन योजना
Yojana CategorySarkari Yojana 
Official websitewww.upenergy.in

Jhatpat Connection Scheme का उद्देश्य

इस Jhatpat Connection Yojana के माध्यम से लगाए गए बिजली को भी लोगों के माध्यम से आने वाले बिल में यूनिट दर बहुत ही कम वसूल की जाएगी। इस Jhatpat Connection Yojana 2024 के माध्यम से गरीब परिवारों का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है। जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा घरों तक बिजली पहुंच सके और बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लोग बिजली का लाभ ले पाए यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। तब आपको एक से 25 किलो वाट का बिजली का मीटर लगवाने के लिए केवल ₹100 का शुल्क का ही भुगतान करना होगा जो कि एक व्यक्ति आसानी से कर सकता है इसके साथ ही गरीब व्यक्ति के समय तथा धन दोनों की बचत होगी। और साथ-साथ उनको बिजली का बिल और बिजली का मीटर प्राप्त करने के लिए किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024 के लाभ

  • इस Jhatpat Connection Yojana 2024 के माध्यम से गरीब परिवारों का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है।
  • गरीब व्यक्ति को किफायती दरों पर बिजली का बिल भरने की सुविधा मिलेगी और साथसाथ ऑनलाइन आवेदन के पश्चात उन सभी को इस Jhatpat Connection Yojana  के माध्यम से बिजली का कनेक्शन आसानी से 1 महीने के अंदर अंदर मिल जाएगा।
  • ज्यादा से ज्यादा घरों तक बिजली पहुंच सके और बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लोग बिजली का लाभ ले पाए ।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने योजना की शुरुआत की है
  • इसके साथ ही गरीब व्यक्ति के समय तथा धन दोनों की बचत होगी।
  • झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से बिजली के कनेक्शन आपको ऑनलाइन आवेदन के पश्चात 10 दिनों के अंदर अंदर लग जाएगा।

PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojana

UPPCL Jhatpat Connection Scheme 2024 के दस्तावेज़ एवं पात्रता 

  • इच्छुक आवेदक यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • उत्तर प्रदेश के bpl श्रेणी के परिवारों और APL श्रेणी के परिवारों हेतु ही शुरू की गयी है |
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • BPL  श्रेणी और APL श्रेणी का राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का मतदाता पहचान पत्र

UPPCL Jhatpat Connection Scheme

यह पोर्टल उपयोगकर्ताओं को निम्न सुविधाएं प्रदान करता है:

  • उत्तर प्रदेश में न्यूनतम 01 किलोवाट तथा अधिकतम 1000 किलोवाट के नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रक्रिया शुल्क तथा अनुमानित लागत का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
  • स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा।
  • आवेदन की स्थिति जान सकेंगे तथा एसएमएस अलर्ट की सुविधा।
S.No.
क्रम संख्या
Type of Electrical Connection
विद्युत संयोजन का प्रकार
Minimum Load (in KW)
न्यूनतम लोड (किलोवाट)
Maximum Load (in KW)
अधिकतम लोड (किलोवाट)
1.घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक)0101
2.घरेलू (गैर-बीपीएल)011000
3.Commercial (व्यावसायिक)0120
4.Industrial (औद्योगिक)0120
5.Institutional (संस्थागत)0120
6.Temporary (अस्थायी)0120
7.इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग0120

नोट:- 

  • इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक उक्त तालिका में निर्दिष्ट लोड हेतु नए विद्युत संयोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य उद्देश्यों तथा लोड हेतु आवेदक निवेश मित्र पोर्टल (http://niveshmitra.up.nic.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • नये विद्युत संयोजन से संबंधित किसी भी सहायता/शिकायत हेतु कृपया हमारे हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें।

यूपी बिजली बिल माफी योजना

How to Apply for Jhatpat Connection Yojana 2024?

  1. सबसे पहले पावर कॉपोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा |
  2. इसके बाद आपके सामने Official Website का होम पेज खुल जायेगा |
  3. इस पेज पर आपको Consumer Corner के सेक्शन पर जाना होगा। 
  4. वहाँ से Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection ) के विकल्प पर करना होगा। 
  5. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जायेगा
  6. यहाँ आपको New Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा।  
  7. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। 
  8. फिर आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसेनाम ,डेट ऑफ़ बिर्थ ,मोबाइल नंबर आदि को देना होगा। 
  9. सभी जानकरी देने  के बाद आपको Registered के विकल्प  पर क्लिक करना होगा |
  10. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |
  11. आपके आवेदन की पुस्टि करने के बाद 10 दिनों के अंदर उपभोक्ता के घर पर बिजली मीटर लगा दिया जायेगा |  
  12. इस तरह आप Jhatpat Connection Yojana का लाभ उठा सकते है |

यूपी बिजली सखी योजना

Apply Online LinkApply Now
एकमुश्त समाधान योजना (बिजली बिल माफी योजना)Apply Now
PMHelpline HomepageApply Now

 

Leave a Comment