E Kalyan Scholarship 2024 Jharkhand Last Date, Online Apply in Hindi

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 

E Kalyan Scholarship: झारखण्ड का नाम वर्तमान में देश के सबसे पिछड़े हुए राज्यों में आता है लेकिन हालत तेजी से बदल रहे है और झारखण्ड भी विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। झारखण्ड की वर्तमान राज्य सरकार सभी क्षेत्रो में काफी तेजी से काम कर रही हैं। झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा जिन क्षेत्रो पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है उनमे से एक शिक्षा का क्षेत्र भी हैं। राज्य सरकार चाहती हैं की झारखण्ड में शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो और राज्य के छात्र आगे चलकर राज्य को आगे बढ़ाये। यही कारण हैं की राज्य सरकार के द्वारा E Kalyan Scholarship 2024 जैसी स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही है जिसके बारे में हम बात करेंगे।

E Kalyan Scholarship Scheme
E Kalyan Scholarship Online Form

Highlights of Jharkhand E Kalyan Scholarship 2024 

योजना का पूरा नामई कल्याण स्कॉलरशिप 
किनके द्वारा यह योजना आरंभ की गईझारखण्ड राज्य सरकार
योजना प्रारंभ होने की तारीखअभी ज्ञात नहीं
किन्हें लाभ प्राप्त होगाअभी ज्ञात नहीं
Official Websitehttps://ekalyan.cgg.gov.in/

E Kalyan Scholarship Jharkhand 2024

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप झारखण्ड राज्य में चलाई जा रही सबसे बड़ी स्कॉलरशिप योजनाओ में से एक है जिसके अंतर्गत झारखण्ड राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे की वह बिना किसी समस्या के अपनी पढाई पूरी कर सके। ई कल्याण स्कॉलरशिप 2024 के अंतगर्त राज्य सरकार के द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने पर राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2024 का उद्देश्य

जैसा की हम सभी भली भांति जानते है की किसी भी केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी तरह की स्कॉलरशिप योजना में सरकार का काफी पैसा लगता हैं। ऐसे में साफ़ हैं की ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2024 में भी झारखंड की राज्य सरकार अच्छा पैसा खर्च कर रही होगी। ऐसे में अगर ई कल्याण स्कॉलरशिप की बात की जाये तो जानकारी के लिए बता दे की ई कल्याण स्कॉलरशिप का उद्देश्य राज्य में रहने वाले आर्थिक परिवारों के छात्रों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहन देना हैं।

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता

जैसा की हम सभी जानते है की राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जब भी कोई सरकारी योजना निकाली जाती हैं तो उसका लाभ पात्र आवेदकों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ पात्रताए तय की जाती हैं। ऐसे में अगर आप E Kalyan Scholarship 2024 का लाभ उठाना चाहते हो तो जानकारी के लिए बता दे की योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित पात्रता कुछ इस प्रकार हैं:

  • योजना का लाभ केवल झारखण्ड के स्थायी निवासी ही उठा पाएंगे।
  • योजना का लाभ केवल एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगो के लिए हैं।
  • लाभ उन्ही आवेदकों को दिया जायेगा जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रूपये से कम हैं।
  • योजना का लाभ हर वह छात्र उठा सकता है जो 10वी या इससे उपर की कक्षा में पढता हैं।
  • जो छात्र राज्य के बाहर जाकर पढाई कर रहे है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • योजना का लाभ केवल वही छात्र ले पाएंगे जो किसी अन्य सरकारी छात्रवर्ती का लाभ नहीं लेते।
  • आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र मैट्रिक की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र और बैंक अकाउंट पासबुक आदि सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी होनी चाहिए।

Scheme Types

  • (i) Pre Matric Scholarship
  • (ii) Post Matric (Within State) Scholarship
  • (iii) Post Matric (Outside State) Scholarship

How to Apply Online to fill Jharkhand E Kalyan Scholarship 2024

अगर आप झारखण्ड राज्य में रहते हैं और झारखण्ड राज्य में स्थित ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और साथ ही आपको लगता है की आप इस योजना के लिए एक पात्र आवेदक हो तो आप निम्न स्टेप्स फॉलो करते हुए ई कल्याण स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन कर सकते हो:

  • सबसे पहले योजना के लिए बनाई गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Scholarship Registration के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन का एक विकल्प आएगा जिसके निचे की तरफ Registration/Sign Up भी लिखा होगा, उस पर क्लिक करे।
ekalyan.cgg.gov.in
ekalyan.cgg.gov.in Scholarship
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी होगी और मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद अंत में इस फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और अगर आप योजना के लिए एक पात्र आवेदक निकलते हो तो आपको योजना का लाभ दे दिया जायेगा।

Latest Job List

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now

Contact Address and Helpline No

  • For any technical queries, Contact Helpdesk No’s: 040-23120591,040-23120592,040-23120593 (from 10:30 AM to 5:00 PM Monday to Saturday working days only)
  • E-mail: helpdeskekalyan@gmail.com

FAQ (frequently asked questions)

Q: Who can Apply for a Scholarship?

1. Student must be of Jharkhand State.

2. Student must be either Schedule Tribe (ST) or Schedule Caste (SC) or Backward Class (BC).

3. Students Annual Family Income from all sources should not exceed as per the list given below.
(i)Schedule Tribe (ST) or Schedule Caste (SC) Rs. 2,50,000/- (Rupees Two lacs Fifty thousand only)
(ii)Backward Class (BC) Rs.1,50,000/- (Rupees One lac Fifty thousand only)

Q: Who cannot apply for a Scholarship?

1. Students belonging to categories other than SC, ST, BC

2. SC, ST Students whose annual family income is more than Rs. 2,50,000/- (Rupees Two lacs Fifty thousand). and BC Students whose family income is more than Rs. 1,50,000/- (Rupees One lac Fifty thousand).

Q: Eligible Colleges and Institutions?

  • All Institutions in Jharkhand are recognized by the Government of Jharkhand/Competent Authority.

Leave a Comment