Rajasthan Fireman Vacancy 2024 AFO Notification, 629 Online Form

RSMSSB Recruitment 2024

Rajasthan Fireman Vacancy: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड वर्तमान में राज्य में सबसे अधिक रिक्रूटमेंट निकालने वाले विभागों में से एक है जो कई विभागों के लिए कई प्रकार की लोकप्रिय निकालता हैं जो हर प्रकार के कैंडिडेट्स के लिए सूटेबल रहती है। हाल ही में राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा फायरमैन और एपीओ से संबंधित रिक्रूटमेंट निकाली गई है जिसके अंतर्गत कुल 729 पदों पर के लिए को भर्ती किया जा रहा है तो ऐसे में अगर आप इस रिक्रूटमेंट में रुचि रखते हैं तो यह नेट पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको ना केवल इस रिक्रूटमेंट की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे बल्कि यह भी बताएंगे कि किस तरह से आप आसानी से RSMSSB Fireman & AFO Online Form भर सकते हैं! तो चलिए शुरू करते हैं।

rajasthan Afo recruitment
rajasthan Afo recruitment

RSMSSB Fireman & AFO Recruitment 2024 Notification Details

राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्य में से एक है जो कई महीनों में कई अन्य राज्यों से इकोनॉमिकली स्ट्रांग भी है जहां विभिन्न क्षेत्रों को संभालने के लिए विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों पर लोग कार्य करते हैं। कई कारणों से इन पदों पर समय-समय पर रिक्तियां आती रहती हैं जिनसे के नए लोगों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलता है। RSMSSB के द्वारा हाल ही में एक बेहतरीन रिक्रूटमेंट निकाली गई है जिसके अंतर्गत फायरमैन और एएफओ के पदों पर भर्ती की जा रही हैं। इस रिक्रूटमेंट के अंतर्गत कुल मिलाकर 629 पदों पर भर्ती की जा रही है जिनमें से 27 असिस्टेंट फायर ऑफिसर नॉन टीएसपी पद, 02 असिस्टेंट फायर ऑफिसर टीएसपी पद, 581 फायरमैन नॉन टीएसपी पद औए 19 टीएसपी पद हैं। वर्तमान में इस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन जारी है और कोई भी व्यक्ति जो रिक्रूटमेंट के लिए एलिजिबल है और भाग लेना चाहता है, आसानी से विभाग की करियर वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Rajasthan Fireman Vacancy,Rajasthan Fireman Recruitment,Fireman,Fireman Bharti,Rajasthan Fireman

Highlights of  Rajasthan Fireman & AFO Vacancy 2024

DepartmentRSMSSB
Exam NameRajasthan Fireman Vacancy 2024
Posts Nameअसिस्टेंट फायर ऑफिसर और फायरमैन
No of Posts629
Last DateNA
Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Important Dates 

किसी भी रिक्रूटमेंट में रुचि होने पर उसे संबंधित आवश्यक दिनांकों के बारे में पता होना चाहिए जिससे कि रिक्रूटमेंट का समय पर फायदा उठाया जा सके। RSMSSB Fireman & AFO Recruitment की Important Dates कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदन शुरू होने की दिनांक :NA
  • आवेदन करने के लिए आखिरी दिनांक NA
  • फीस भरने के लिए आखिरी दिनांक :NA
  • परीक्षा दिनांक : अब तक साफ नहीं
  • एडमिट कार्ड जारी की जाने की दिनांक : अब तक साफ नहीं

RSMSSB Fireman & AFO Recruitment Age Limit

अगर आप आरएसएमएसएसबी के द्वारा निकाली गई फायरमैन और एएफओ की रिक्रूटमेंट में रुचि रखते हो तो जानकारी के लिए बता दें कि इस रिक्रूटमेंट में भाग लेने के लिए एक आयु सीमा विभाग के द्वारा निश्चित की गई है, जो इस प्रकार हैं:

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • सरकार द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को कुछ विशेष छूट दी जाएगी।

RSMSSB Fireman and AFO Recruitment Education Qualification

किसी भी रिक्रूटमेंट को निकालते वक्त विभाग के द्वारा उस रिक्रूटमेंट के साथ कुछ एजुकेशन क्वालीफिकेशन अर्थात शैक्षणिक योग्यताए निर्धारित की जाती है, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • रिक्रूटमेंट में असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री और असिस्टेंट फायर ऑफिसर डिग्री होनी चाहिए।
  • फायरमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट के द्वारा छह महीने की फायरमैन ट्रेनिंग भी की हुई होनी चाहिए।

RSMSSB Fireman and AFO Recruitment Application Fees

अगर फायरमैन और असिस्टेंट फायर आफिसर के पद पर निकाली गई इस RSMSSB Recruitment में ले जा रही आवेदन पेश की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है:

  • जनरल और ओबीसी के कैंडिडेट के लिए : 450 रुपये
  • ओबीसी/एनसीएल के कैंडिडेट के लिए : 350 रुपये
  • एससी/एसटी के कैंडिडेट के लिए : 250 रुपये

जानकारी के लिए यह भी बता दे कि अगर आप से आप दिन में कोई गलती हो जाती है तो कनेक्शन कराने के लिए आपको ₹300 का भुगतान करना होगा।

RSMSSB Fireman and Assistant Fire Officer Recruitment 2024

अगर आप इस रिक्रूटमेंट में रुचि रखते हो और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर ही आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन में RSMSSB Fireman and Assistant Fire Officer Recruitment 2024 Notification Link मिलेगी, उस पर क्लिक करे।
Rsmssb assistant Recruitment
Rsmssb assistant Recruitment
  • अब आपके सामने तो Page ओपन होगा, वह ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पेज होगा, जिसमें आपको रिक्रूटमेंट की सारी जानकारी मिलेगी और साथ ही नीचे की तरफ Online Apply का विकल्प भी मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
Rajasthan assistant vacancy
Rajasthan assistant vacancy
  • इसके बाद आपके सामने रिक्रूटमेंट का ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिससे मांगी सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी होगी और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी अपलोड करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।

इसके बाद आपको एक रिसिप्ट मिल जाएगी जो इस बात का प्रमाण है कि आपने आवेदन किया हैं तो ऐसे में इस रिसिप्ट को संभाल कर रखें क्योंकि यह आगे आपके काम आएगी।

Apply LinkApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Links

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment