(Apply Online) UPPSC Staff Nurse Recruitment 2024 – 2240 Post

Uttar Pradesh Staff Nurse Bharti 2024

UPPSC Staff Nurse Recruitment: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा हाल ही में स्टाफ नर्स के पदों पर योग्य आवेदक को भर्ती करने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसकी नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। अगर आप उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए खुशखबरी है। अगर आप इस भर्ती के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें जिसमें हम आपको UPPSC Staff Nurse Recruitment 2024 की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2024

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा समय-समय पर विभिन्न पदों पर योग्य आवेदकों को भर्ती करने के लिए भर्तियां निकाली जाती है और हाल ही में स्टाफ नर्स के पदों के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के द्वारा 2240 आवेदकों को स्टाफ नर्स के पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलने वाला है। अगर आप यूपीएससी की इस भर्ती में रुचि रखते हैं तो आप यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC Staff Nurse Recruitment
UPPSC Staff Nurse Recruitment

Highlights of UPPSC Staff Nurse Recruitment 2024 Details

विभाग

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन

पद का नाम

स्टाफ नर्स

पद संख्या

2240 (मेल: 341, फीमेल: 2671)

आवेदन करने की आखिरी दिनांक

Publish soon

आयु सीमा

23 से 40 वर्ष

आधिकारिक वेबसाइट

www.uppsc.up.nic.in

Important Dates

अगर आप उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा निकाली गई स्टाफ नर्स भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हो तो ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि इससे संबंधित आवश्यक दिनांक क्या है जिससे कि आप भर्ती में समय पर आवेदन कर सके। तो बता दे की भर्ती से संबंधित आवश्यक दिनांक कुछ इस तरह है:

InformationStatus
Application OpeningPublish soon
Last to RegisterUpdate soon
Last date for FeesPublish soon
Last date for FormUpdate soon
Date & Time of ExamNot clear yet
Date & Time of ResultNot clear yet

Age Limit

अगर आपकी रुचि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा निकाली गई स्टाफ नर्स भर्ती में है तो आपको इससे संबंधित है एज लिमिट के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि एज लिमिट के अनुसार पात्र होने पर ही आप इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। तो जंकरी केलिए बता दे की इस भर्ती से संबंधित ऐज लिमिट कुछ इस तरह है:

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

Education Qualification

किसी भी सरकारी नौकरी की भर्ती में आवेदन करने के लिए यह जरूरी होता है कि आप उस भर्ती से संबंधित एजुकेशन क्वालीफिकेशन के अनुसार एक पात्र आवेदक हो। ऐसे में अगर आपकी रुचि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन स्टाफ नर्स भर्ती 2024 में है तो आपको उससे संबंधित एजुकेशन क्वालीफिकेशन पता होनी चाहिए जो कुछ इस तरह है:

  • आवेदक ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास की हुई हो।

Application Fees

अगर आपकी रुचि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा निकाली गई स्टाफ नर्स भर्ती में तो आपको इससे संबंधित एप्लीकेशन फीस के बारे में पता होना चाहिए कि उसे जमा करने के बाद ही आपका आवेदन इस भर्ती के अंतर्गत मान्य होगा। ऐसे में अगर आपकी रुचि इस भर्ती में है तो संबंधित एप्लीकेशन फीस कुछ इस तरह है:

  • General / OBC / EWS : 125 रूपये
  • SC / ST : 65 रुपये
  • PH Candidates : 25 रुपये

Selection Procedure

  • Written Examination
  • Marks Based on Experience

Salary Slip/Pay Scale/Pay Band/Perk

  • 9300-34800/-

Exam Pattern

SubjectNumber of QuestionsMarks
General Hindi2020
General English2020
Nursing120120
Total160160

Note:

  • The exam consists of multiple-choice questions (MCQs).
  • Each question carries 1 mark.
  • There is no negative marking for incorrect answers.

UPPSC Staff Nurse Ayurveda Recruitment

Syllabus

SubjectTopics
General Hindiहिंदी व्याकरण, शब्दावली, वाक्य सुधार, व्याकरणिक त्रुटियाँ
General EnglishGrammar, Vocabulary, Sentence Correction, Grammatical Errors
NursingAnatomy and Physiology, Medical-Surgical Nursing,
Fundamentals of Nursing, Child Health Nursing,
Obstetrics and Gynecological Nursing, Community Health Nursing,
Psychiatric Nursing, Nutrition, Biochemistry, Pharmacology,
Microbiology, Pathology, Genetics, Sociology, Psychology,
Nursing Research, Professional Trends and Adjustments,
Administration and Ward Management, First Aid and Emergency Care,
Pediatric Nursing, Midwifery and Obstetrical Nursing,
Mental Health Nursing, Health Education and Communication,
Environmental Hygiene, Medical-Surgical Nursing,
Community Health Nursing, Nursing Education and Research,
Nursing Management, Personal Hygiene,
Health Education and Communication Skills

How to Apply Online for UPPSC Staff Nurse Recruitment 2024?

आज के समय में अधिकतर सरकारी नौकरियों में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तो ऐसे में अगर आपकी रुचि UPPSC Staff Nurse Recruitment 2024 में है तो आपको उससे संबंधित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस तरह है:

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए, जहा भर्ती में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
uppsc.up.nic.in Recruitment
uppsc.up.nic.in Recruitment
  • भर्ती की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको वहा भर्ती की नोटिफिकेशन लिंक मिलेगी, जिस पर क्लिक करे।
uppsc staff nurse vacancy
uppsc staff nurse vacancy
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगी जिस पर क्लिक करें।
up staff nurse vacancy
up staff nurse vacancy
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फार्म आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से दें।
  • इसके बाद आपको बताए गए सभी दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी है और एप्लीकेशन फीस भरते हुए अंत में इस फॉर्म का सबमिट करना है।

इस तरह से ऊपर बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए आप बेहद ही आसानी से भर्ती के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको उससे संबंधित एडमिशन कार्ड जारी किए जाने का इंतजार करना है इसके जारी होने के बाद आपको उसे निकलवा लेना है और संबंधित परीक्षा में भाग लेना है। अगर आप भर्ती की परीक्षा में अच्छी परफ़ोर्मेंस देते हो तो आप इस भर्ती के द्वारा नौकरी प्राप्त कर पाओगे।

UPPSC Assistant Professor Vacancy

Apply Online linkApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment