YSR Sampoorna Poshana Scheme | Benefits, Objective in Hindi

संपूर्ण पोषण प्लस योजना

YSR Sampoorna Poshana Scheme: किसी भी महिला के लिए उसके जीवन के सबसे प्यारा लेकिन कठिन समय तब होता हैं जब वह प्रेग्नेंट होती हैं। अपने प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिला सुरक्षित और बेहतर देखबाल रहना चाहती हैं, बेशक अच्छे आय वाले परिवारों की महिलाएं इस समय देखभाल और सुरक्षा के साथ रहती हैं लेकिन उनका क्या जो ऐसे परिवारों में हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं? इनके बारे में सरकार सोचती हैं। विभिन्न राज्यो के द्वारा इस प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें प्रेग्नेंट महिला का ख्याल रखा जाता है और उन्हें प्रेगनेंसी के दौरान एक बेहतरीन जीवन दिया जाता है। ऐसी की एक योजना Sampoorna Poshan Scheme 2024 हैं जो आंध्र प्रदेश की सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं। इस लेख में हम Sampoorna Poshan Scheme Benefits और Sampoorna Poshan Scheme Objective के बारे में बात करेंगे।

YSR Sampoorna Poshana Plus Scheme
YSR Sampoorna Poshana Plus Scheme

Sampoorna Poshana Scheme Plus Yojana 2024 

Name of the Sarkari YojanaAndhra Pradesh YSR Sampoorna Plus Scheme
Launched ByCM Jagan Mohan Reddy
Launched DateNA
BeneficiaryPregnant Women and Eligible Child Families
Post CategorySarkari Yojana 
Scheme StatusAvailable Now
Official Websitehttps://navasakam.ap.gov.in/
YSR Sampoorna Poshana Plus Yojana
YSR Sampoorna Poshana Plus Yojana

आंध्र प्रदेश सम्पूर्ण पोषण प्लस योजना क्या हैं?

आंध्र प्रदेश संपूर्ण पोषण प्लस योजना आंध्र प्रदेश के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जिसका सीधा लाभ उन महिलाओं को होगा जो बच्चे को जन्म देने वाली है। यह योजना लोन के बीच में 1 सितंबर 2020 को शुरू की गई है। आंध्र प्रदेश संपूर्ण पोषण प्लस योजना का लाभ ना केवल उन महिलाओं को होगा जो प्रेग्नेंट है बल्कि प्रेगनेंसी के बाद दी कुछ महीनों तक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा और साथ में नवजात शिशु को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। यह योजना राज्य में मौजूद 77 पैतृक मंडल के द्वारा चलाई जाएगी।

AP Jagananna Vidya Deevena Scheme

Sampoorna Poshana Scheme 2024 Online Registration

डाइट योजनाएं 55,607 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से सिक्योर की जाएंगी, जिनमें लगभग 30 लाख महिलाएँ शामिल हैं। अर्थात सरल भाषा मे कहा जाए तो इस योजना में महिला को पर्टीलश तौर पर आंगनबाड़ी और पेत्रक मंडलों के द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा और साथ में हॉस्पिटैलिटी की सुविधा भी राज्य में उपस्थित चयनित अस्पताल के द्वारा दी जाएगी। इस योजना के द्वारा प्रेग्नेंट महिलाओं को आधा वर्ष से लेकर 3 साल तक के बच्चे को प्रॉपर न्यूट्रीशियन दिया जाएगा। ऑथोरिटीज के द्वारा मबिल की डाइट के लिये हर महीने 11 और बच्चे की डाइट के लिए 553 रुपये खर्च किये जायेंगे। इस योजना में करीब 308 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

AP YSR Rythu Bharosa Scheme 2024

संपूर्ण पोषण योजना का उद्देश्य क्या है?

यह बात हम सभी जानते हैं कि प्रेग्नेंट महिला की सटीक देखभाल और उसे न्यूट्रिशन मिलना काफी जरूरी होता है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण काफी सारे परिवारों की महिलाओं को ना तो बेहतर न्यूट्रिशन मिल पाता है और ना ही उसकी देखभाल होती है। लेकिन राज्य सरकार चाहती है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को हर प्रकार की सुविधा मिले और इसी वजह से संपूर्ण पोषण योजना चलाई जा रही है। इस योजना का कार्यभार आंगनवाड़ी विभागों को और पैतृक मंडल को सौंपा गया है और इस योजना के लिए सरकार 300 करोड़ से अधिक रूपए खर्च कर रहे हैं तो साफ हैं कि यह योजना एक बेहतरीन स्तर पर चलाई जा रही है। संपूर्ण पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर प्रेग्नेंट महिलाओं और नवजात शिशु की बेहतरीन देखभाल है।

 

Sampoorna Poshana Scheme in Telugu
Sampoorna Poshana Scheme in Telugu

Sampoorna Poshan Scheme का लाभ उठाने के लिए पात्रता

Sampoorna Poshana Scheme का लाभ उठाने के लिए उधर 30 या फिर कहा जाए तो राज्य सरकार के द्वारा कुछ पात्रताए तय की गई है, जिनके अनुसार ही आवेदकों को योजना का लाभ मिलेगा। यह पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:

  • इस योजना का लाभ केवल राज्य में रहने वाली प्रेग्नेंट महिलाए या फिर नवजात शिशु को जन्म दे चुके महिलाएं उठा पाएगी।
  • इस योजना का लाभ बच्चे भी उठा सकेंगे।
  • योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं और बच्चे ही उठा सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ केवल आंध्र प्रदेश के स्थायी नागरिक ही उठा सकेंगे।
  • योजना का लाभ उठाने वाले बच्चो की उम्र 6 से 62 महिने के बीच होनी चाहिए।

आंध्र प्रदेश पोषण प्लस योजना का लाभ जिन जिलों को अब तक मिल चूका है उनकी सूचि

District NameMandal NameScheduled / TSP
SRIKAKULAMVEERAGHATTAMTSP
SRIKAKULAMBURJATSP
SRIKAKULAMPALAKONDATSP
SRIKAKULAMSEETHAMPETAScheduled
SRIKAKULAMBHAMINITSP
SRIKAKULAMKOTHURUTSP
SRIKAKULAMHIRAMANDALAMTSP
SRIKAKULAMSARUBUJJILITSP
SRIKAKULAMJALUMURUTSP
SRIKAKULAMSARAVAKOTATSP
SRIKAKULAMPATHAPATNAMTSP
SRIKAKULAMMELIAPUTTITSP
SRIKAKULAMTEKKALITSP
SRIKAKULAMNANDIGAMTSP
SRIKAKULAMPLEASETSP
SRIKAKULAMMANDALATSP
SRIKAKULAMSOMPETATSP
SRIKAKULAMKANCHILITSP
SRIKAKULAMLAKSHMINARSUPETATSP
VIZIANAGARAMKOMARADATSP
VIZIANAGARAMGUMMALAKSHMIPURAMScheduled
VIZIANAGARAMKURUPAMTSP
VIZIANAGARAMJIYYAMMAVALASATSP
VIZIANAGARAMPARVATHIPURAMTSP
VIZIANAGARAMMAKKUVATSP
VIZIANAGARAMSALURUTSP
VIZIANAGARAMPACHIPENTATSP
VISAKHAPATNAMMUNCHINGPUTScheduled
VISAKHAPATNAMPEDABAYULUScheduled
VISAKHAPATNAMHUKUMPETAScheduled
VISAKHAPATNAMDUMBRIGUDAScheduled
VISAKHAPATNAMARAKUVALLEYScheduled
VISAKHAPATNAMANANTHAGIRIScheduled
VISAKHAPATNAMCHEEDIKADATSP
VISAKHAPATNAMMADUGULATSP
VISAKHAPATNAMPADERUScheduled
VISAKHAPATNAMG.MADUGULAScheduled
VISAKHAPATNAMCHINTHAPALLIScheduled
VISAKHAPATNAMG.K.VEEDHIScheduled
VISAKHAPATNAMKOYYURUScheduled
VISAKHAPATNAMGOLUGONDATSP
VISAKHAPATNAMNATHAVARAMTSP
VISAKHAPATNAMROLUGUNTATSP
VISAKHAPATNAMRAVIKAMATHAMTSP
EAST GODAVARIMAREDUMILLIScheduled
EAST GODAVARIY RAMAVARAMScheduled
EAST GODAVARIADDATEEGALAScheduled
EAST GODAVARIRAJAVOMMANGIScheduled
EAST GODAVARIKOTANANDURUTSP
EAST GODAVARISANKHAVARAMTSP
EAST GODAVARIPRATHIPADUTSP
EAST GODAVARIYELESWARAMTSP
EAST GODAVARIGANGAVARAMScheduled
EAST GODAVARIRAMPACHODAVARAMScheduled
EAST GODAVARIDEVIPATNAMScheduled
EAST GODAVARIROWTHALPUDITSP
EAST GODAVARINELLIPAKAScheduled
EAST GODAVARIKUNAVARAMScheduled
EAST GODAVARICHINTURScheduled
EAST GODAVARIVARARAMACHANDRAPURAMScheduled
WEST GODAVARIJEELUGUMILLIScheduled
WEST GODAVARIBUTTAYAGUDEMScheduled
WEST GODAVARIPOLAVARAMScheduled
WEST GODAVARIKOYYALAGUDEMTSP
WEST GODAVARICHINTALAPUDITSP
WEST GODAVARINARSAPURAMTSP
WEST GODAVARIKUKUNOORScheduled
WEST GODAVARIVILERPADUScheduled
GUNTURMACHERLATSP
GUNTURDURGITSP
GUNTURVELDURTHITSP
PRAKASAMYERRAGONDAPALEMTSP
PRAKASAMPULLALACHERUVUTSP
PRAKASAMDORNALATSP
KURNOOLKOTHAPALLETSP
KURNOOLATMAKURTSP
KURNOOLSRISAILAMTSP

संपूर्ण पोषण योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप योजना के लिए अपात्र आगे देखो तो आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जा सकते हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा खुद अपने नजदीकी क्षेत्रों का सर्वेक्षण भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जा सके। सभी बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं को स्वतः ही आंध्र प्रदेश की इस सम्पूर्णा पोशन प्लस योजना में रजिस्टर किया जाएगा। अर्थात सरकार ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का काम अनगांवड़ी विभाग को दिया हैं।

{AP} YSR Cheyutha Scheme 

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment