प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2024 रजिस्ट्रेशन कब शुरू?

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2024

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की शुरुआत 2019 में बजट की घोषणा के दौरान 5 जुलाई को की गई थी। यह योजना छोटे व्यपारियो और उद्योपतियों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही हैं। जिन छोटे व्यापारियों और उद्योगपतियों का वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना एक बड़े स्तर पर चली जा रही है और यही कारण हैं कि पंजीकरण का काम देश के अलग अलग कोने में स्थित 3.2 लाख जन सेवा केंद्र (CSC) के द्वारा सौंपा गया हैं। अगर प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के बारे में अधिक नहीं जानते तो कोई बात नहीं! इस लेख में हम आपको ‘प्रधानमंत्री मानधन योजना 2024 ‘ (Pradhanmantri Karm Yogi Mandhan Yojana 2024 ) के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देंगे।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना PMKYMY क्या हैं?

सरकार के लियर काम करने वाले व्यक्ति को पेंशन या फिर पीएफ की सुविधा दी जाती हैं। अधिक समय तक किसी बेहतरीन प्राइवेट कंपनी में काम करन वाले इम्प्लॉइज को भी इस प्रकार की सुविधा मिलती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि उन लोगो का क्या जो बिजनेस कर रहे हैं और बिजनेस के माध्यम से सामान्य आय ही प्राप्त कर पा रहे हैं। गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले, मिडल क्लास या फिर कम आय वाले व्यक्तियों को इस प्रकार की समस्याए झेलनी पड़ती हैं। प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना एक पेंशन योजना ही हैं जिसके माध्यम से  छोटे कारोबारियों और उद्योगपतियों को 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती हैं।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2024 के अंतगर्त 18 वर्ष की उम्र वाले न्यूनतम 55 रूपये का प्रीमियम हर महीने और 40 वर्ष की उम्र वाले अधिकतम 200 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा कराकर 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 300 रुपये की धनराशि पेंशन के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लाभ केवल व्यपारियो और उद्योगपतियों को दिया जाता हैं जिनकी आय कम और सीमित हैं। बड़े व्यपारियो और उद्योपतियों को इस योजना का लाभ नाहजी दिया जाता। इस योजना के माध्यम से पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते हैं।

PMKYMY Online Registration
PM Karm Yogi Mandhan Scheme

PM Karma Yogi Mandhan Scheme 2024

Name of Sarkari Yojanaप्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
Launched ByPrime Minister Narendra Modi
Organization NameCentral Government of India
Scheme Available ForPAN India
Benefits of This SchemeEligible Person
Yojana CategorySarkari Yojana
Official websiteNA
PM KarmYogi Mandhan Yojana Application Form
PM KarmYogi Mandhan Yojana Application Form

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना PMKYMS का उद्देश्य

सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद जीवन काफी आसान रहता है क्योंकि वह पेंशन प्राप्त करते हैं लेकिन व्यवसाय करने वाले लोग जिनकी आय सीमित होती है उन्हें बाद में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जी हाँ, व्यवसाय किसी भी उम्र में किया जा सकता है लेकिन आपकी शारीरिक और मानसिक बीमारियां एक उम्र के बाद आपको जकड़ लेती है जिससे कि व्यवसाय करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों और उद्योगपतियों को पेंशन दिलवाना है जिससे कि सेवानिवृत्ति के बाद उनका जीवन भी बिना किसी आर्थिक समस्याओं के निकल सके।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लिए पात्रता

आगरा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित की गई पात्रताओ पर खरा उतरना होगा, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • इस योजना के अंतगर्त 18 से 40 साल के लोग आवेदन कर सकता हैं।
  • भारत मे करिबर और व्यापार करे वाले लोग ही इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक, GST पंजीकरण संख्या और पासपोर्ट साइज फ़ोटो होनी चाहिये।
  • सालाना 1.5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले लोग ही योजना का लाभ उठा सकते हैं।

List of KarmaYogi Mandhan Scheme/Yojana 2024 Benefits

Entry AgeSuperannuation AgeMember’s  monthly contribution (Rs)Central Govt’s  monthly contribution (Rs)Total monthly contribution  (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

फिलहाल आप खुद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते थे लेकिन इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना भी उतना ही आसान है। इसके लिए बस आपको सभी जरूरी दस्तावेज लेकर केंद्र सरकार चलाई जाने वाले जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाना होगा। जन सेवा केंद्र पर मौजूद अधिकारी आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आवेदन फॉर्म देगा जसमे आपको कुछ जंनकरिया भरके उसे अधिकारी को जमा करवाने होगा और अपने सभी दस्तावेज अधिकारी को देने होंगे। इसके बाद आपको जो रिस्पिट दी जाएगी उसे सम्भल कर रखे। योजना के लिए आवेदन करने के बाद आपको हर महीने प्रीमियम भरना होगा उस 8 वर्ष की उम्र के बाद आपको 3 हजार रुपये की मासिक सैलरी दी जाएगी।

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment