Rajasthan Girls Students Agriculture Subject Yojana 2024 {Agriculture Scholarship}, Registration, Eligibility

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना 2024

Rajasthan Girls Students Agriculture Subject Yojana 2024: केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा देश की लड़कियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना ओंकी शुरु आत की जाती रहती है।जिनका उदेश्य सभी बालिका ओंको आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाते हुए उनके जीवन को बहतरीन बनाना है। इस प्रकार हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरु की गई है। जिसका नाम Rajasthan Girls Students Agriculture Subject Yojana है।इस योजना के माध्यम से राज्य की कृषि विषय में अध्ययन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। तो  यदिआप राज्य के पात्र नागरिक है। तो यह लेख आपके लिए का महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख के तहत हम आपको राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना 2024 से जुड़ी जानकारी जैसे- योजना का उद्देश्य, लाभ एवं विशेताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज़, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। हमारा आपसे निवेदन है की आप लेखको अंततक ज़रूर पढ़े।

Rajasthan Agriculture Scholarship Scheme 2024

राजस्थान के कृषि विभाग द्वारा की शुरु की गई है। जिसके माध्यम से राज्य की लड़कियों को कृषि विषय में अध्ययन के लिए छात्रा ओंको प्रोत्साहन राशिप्रदान की जाएगी। राज्य की वह सभी बालिका एंजो कृषि क्षेत्र मेंरू चिरखती है। उन सभी को छात्रवृति प्रदान की जाएगी।राजस्थान की बारवी कक्षा में कृषि विषय से  जुड़ी छात्राओं को 15,000 रुपए एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर की लड़कियों को 25,000 रुपए और पी एच डी करने वाली बालिका ओंको 40,000 छात्रवृति प्रदान की जाएगी। सभी को छात्रवृति प्राप्त करने के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2024 के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते मेंट्रांसफर की जाएगी। आप सभी को राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना 2024 के  लिए आवेदन जल्द से जल्द करना होगा क्यंकि सरकार द्वारा अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिससे पहले पहले आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया हमने आपको नीचे दी है।

Rajasthan Girls Students Agriculture Subject Yojana 2024
Rajasthan Girls Students Agriculture Scheme 2024

Highlights of Rajasthan Girl Students Agriculture Scheme

योजना का नामRajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभागकृषि विभाग  राजस्थान
लाभार्थीराज्य की छात्राएं
उद्देश्यकृषि विषय में अध्ययन के लिए छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
रजिस्ट्रेशन आरंभ1 जुलाई 2024
अंतिम तिथि30 सितंबर 2024
राज्यराजस्थान
साल2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना का उदेश्य

राज्य सरकार द्वारा Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी कृषि विषय  में पढ़ते वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है। इस योजना के तहत सभी पात्र लड़कियां अपनी शिक्षा को आगे बड़ा सकती है क्यूंकि का ऐसे लड़कियां है।जो कि  पढ़ने में का होशियार है परन्तु आर्थिक रूप से कमज़ोर है जो कि अपनी आगे की पढाई को जारी नहीं रख सकते है। इस कारण ही राज्यसरकार द्वारा राजस्थान गर्लस्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना को शुरू किया गया है। ताकि सभी लड़कियां अपनी पढाई को जारी रख सकें।

Rajasthani Girl Students Agriculture Subject Scheme का  लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना की शुरु आत हाल ही में की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की कृषि विषय से संबंधित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के माध्यम से कृषि स्नातक के छात्रो को 25,000 रुपए की छात्रवृति 4 से 5 वर्ष तक प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही कृषि विषय को लेकर सीनियर सेकेंडरी में अध्ययन रतछात्राओं को 15000 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से कक्षा 11वीं और 12वीं में 2 वर्ष तक दिए जाएंगे।
  • राजस्थान के पात्र छात्रों को सरकार द्वारा 40,000 रुपए प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
  • सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिसको वह आसानी से निकाल सकते है।
  • Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojanaके माध्यम से सभी लड़कियां आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनेगी।

PFMS Scholarship

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना हेतु पात्रता

  • इस योजना का लाभ राजस्थान की एग्रीकल्चर की पढाई करने वाली लड़कियों को दिया जाएगा।
  • Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana का लाभ लेने के लिए राज्य की सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययन रतबालिकाएं आवेदन करने के पात्र है।
  • इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा सभी जाति एवं वर्ग की बालिका को दिया जाएगा।
  • अगर कोई छात्रा विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय छोड़ कर जाती है।तो वह योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं है।

PM Yashasvi Scholarship

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइजफोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट से प्राप्त सर्टिफिकेट

National Scholarship Portal

Rajasthani Girl Students Agriculture Subject Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप को राज किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  3. वेबसाइट के होम पेजपर आपको किसान के विकल्प पर क्लिक कर कृषि विभाग के सेक्शन में छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  5. इस नए पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकरियों को दर्ज करना होगा।
  6. सभी जानकरी भरने के बाद आपको आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  7. उसके बाद आप को आधार कार्ड आई डी का उपयोग कर के लॉगिन करना होगा।
  8. लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  9. अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  10. सभी जानकारी भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तवेज़ों को अपलोड करना होगा।
  11. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  12. इस तरह आप बहुत आसानी से राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Rajasthan State Scholarship Online Form

Official LinkApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Links

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

 

Leave a Comment