PM Yashasvi Scholarship 2024 Apply Online, Eligibility, Last Date

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024

PM Yashasvi Scholarship Yojana: केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले Ministry of Social Justice and Empowerment के द्वारा PM Yashasvi Scholarship 2024 चलाई जा रही है जिसके द्वारा देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परंतु होनहार छात्रों को उच्च स्तरीय अध्ययन करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अगर आप प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले मिनिस्ट्री आफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट के द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही है एक बेहतरीन स्कॉलरशिप है जिसके अंतर्गत छात्र भाग लेकर संबंधित परीक्षा में शामिल होकर बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सरकार से उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं। यह छात्रवृत्ति देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परंतु होनहार छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में काफी मदद कर रही है।

PM YASASVI Scheme 2024

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जो भारतीय छात्रों को उनके शैक्षिक सपनों की प्राप्ति में सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इस योजना के तहत, योग्य छात्रों को विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने का मौका मिलता है और उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। इस साल की अंतिम तिथि 17 अगस्त है, जिसमें छात्रों को आवेदन करने का अवसर है। छात्रों को त्रुटियों को सही करने के लिए 16 अगस्त से 22 अगस्त तक का समय भी दिया गया है। इससे छात्रों को उनके आवेदन में संशोधन करने का अवसर मिलता है और वे यशस्वी भविष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति 2024

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 का अधिसूचना हाल ही में जारी की गई है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिनांक 1 मई 2024 से शुरू होंगे और 31 मई 2024 तक जमा किए जाएंगे। इस छात्रवृत्ति के लिए देश भर से छात्र आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक राज्य सरकार इस छात्रवृत्ति के लिए अपने छात्रों को आवेदन करने की सलाह देती है।

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए छात्र को अपने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होता है। यह छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के शैक्षणिक योग्यता, आय, कास्ट, जाति आदि के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाती है। प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के परिवार की आय का अनुमान लगाया जाता है और इसके आधार पर छात्रवृत्ति दी जाती है। इस छात्रवृत्ति के जरिए प्रत्येक छात्र को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह अपने शैक्षणिक सपनों को पूरा कर सके।

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। छात्रों को अपने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इस छात्रवृत्ति के आवेदन की तारीखें अधिकृत वेबसाइट पर जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी और छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

पीजी स्कॉलरशिप की राशि कितनी है?

पीजी स्कॉलरशिप एक अन्य वित्तीय सहायता है जो उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप के तहत, छात्रों को महत्वपूर्ण विषयों में पीजी कोर्स के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

पीजी स्कॉलरशिप की राशि भी अलग-अलग राज्यों और कॉलेजों के अनुसार भिन्न होती है। यह स्कॉलरशिप सीमित संख्या में उपलब्ध होती है और छात्रों को इसके लिए अपने शैक्षणिक योग्यता और विषय के आधार पर आवेदन करना होता है।

अधिकांश मामलों में, पीजी स्कॉलरशिप की राशि साधारणतया छात्रों के शैक्षणिक खर्चों को कवर करने के लिए प्रदान की जाती है। इसकी राशि लागू होने के लिए अधिकांश मामलों में छात्रों को अपने पहले साल के शैक्षणिक अंकों के आधार पर चयनित किया जाता है। इसलिए, पीजी स्कॉलरशिप की राशि अलग-अलग हो सकती है लेकिन सामान्यतः इस वित्तीय सहायता की राशि 20,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक होती है।

Prime Minster YASASVI Scheme
PM YASASVI Yojana Apply Online

Highlights of PM YASASVI Scheme 2024 Detail

Name of the ScholarshipPM YASASVI Scholarship Scheme 2024
Launched ByCentral of India
Apply Online Date11 July
Last date to fill online form10 August (till 11:50 pm)
Examination dateSeptember 29, (Friday)
Total time allotted for the exam3 hours
Examination ModeComputer-based test (CBT)
Exam PatternThe objective type comprises 100 multiple-choice questions.
LanguageEnglish and Hindi
Exam feeCandidates are not required to pay any exam fees.
Official Websitehttps://yet.nta.ac.in
Helpline numbers for NTA011-40759000, 011-6922 7700 (from 10.00 AM to 5.00 PM).

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परंतु योग्य और होनहार छात्रों जो पढ़ने में रुचि रखते हैं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे कि वह बिना किसी आर्थिक समस्या के अपना अध्ययन जारी रख सके। इस योजना के द्वारा जब आर्थिक रूप से कमजोर परंतु योग्य छात्रों को आर्थिक सहायता मिलती है तो वह अपना अध्ययन जारी रखते हैं जिससे न केवल वह अपना विकास करेंगे बल्कि साथ ही देश के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

PM YASASVI Scheme 2024 Benefits

  • Under this scheme, the government will give Rs 75,000 to the ninth grade and a scholarship of Rs 125,000 will be provided to the 11th-class students.
  • PM YASASVI scheme has been issued only for the 9th and 11th classes.
  • The scholarships received under this scheme are transparent and tests are conducted to international standards.
  • Which determines the morals of the students after qualifying for these types of examinations.

YASASVI Entrance Test (Yet) Structure

Subjects of TestNo. of Questions Total Marks 
Mathematics30120
Science2080
Social Science25100
General Awareness/Knowledge25100

Eligibility Criteria

  • To take advantage of this scheme, the applicant must be a permanent resident of India.
  • If the candidate belongs to the following categories. So he can get the benefit of this scheme. Like OBC, ABC DNT SAR, NT, SNT
  • The annual income of the parents of the applicants who take the benefits of the PM YASASVI scheme should not exceed 2.5 lakhs.
  • This scheme was started by the Government of India only for the ninth and 11th classes. Under which the date of birth of the ninth-class applicant should be between 1 April 2004 to 31 March 2008.
  • Applicants for class 11th should have a date of birth between 1st April 2004 to 31st March 2008.
  • To take advantage of this scheme, the candidate must have completed class VIII in 2024 to appear in the class X examination.

PM YASASVI Scheme 2024 Documents Needed

  • After the candidate, it is mandatory to have a class 10 pass certificate or a class eight pass certificate.
  • The candidate should have an income certificate.
  • The identity card of the candidate should be an email ID address and cell phone number. In order, the applicant must have at least one of the following traditional certificates for OBC / EBC / DNT SAR / NT / SNT.

Pradhanmantri Yashasvi Scholarship के लाभ

  • प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति के द्वारा देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परंतु योग के छात्रों को केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रों को मिलने वाली आर्थिक सहायता ₹20000 से लेकर ₹50000 या फिर इसे भी अधिक तक हो सकती है।
  • प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना छात्रों को प्रोफेशनल कोर्स के दौरान आर्थिक सहायता देती है जिससे उनकी काफी मदद होती है।
  • देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो उच्च स्तरीय अध्ययन प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति काफी फायदेमंद साबित होती है।

PM Yashasvi Chatravriti 2024 के लिए पात्रता

  • छात्रवृत्ति का लाभ केवल भारत के स्थाई नागरिकों को ही मिलेगा।
  • छात्रवृत्ति का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लख रुपए इससे काम है।
  • छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए छात्र के द्वारा आठवीं कक्षा पास किया हुआ होना जरूरी है।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र के पास सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि पिछली कक्षा की मार्कशीट और आधार कार्ड आदि होना जरूरी है।

PM Scholarship

How to Apply Online YASASVI Scheme Form 2024

  1. First of all, you have to visit the official website of the scheme. Which can be seen on the NTA website.
  2. After that, the home page of the website will open on your screen. On the home page of the website, you will see the option for registration. On which you have to click.
  3. When you click on the registration option, a new page will open in front of you.
  4. Under this, you have to enter your name, email ID, date of birth, and password.
  5. You can register yourself without any problem, but it is very important to have the system-generated application number with you, which you should note down with you.

UP Scholarship Online Form

PM YASASVI Scheme Exam Date 2024

Events Important Dates 
Last date to apply for PM YASASVI Scheme10 August (till 11:50 pm)
Availability of application correction window12 August to 16 August
The Last date to make corrections31st August
YET admit cardAvailable
YET examSeptember 29, (Friday)
Answer keyIt will be announced on the NTA website
Result DeclarationIt will be announced on the NTA website

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त है। आपके पास 16 अगस्त से 22 अगस्त के बीच त्रुटियों को सही करने का मौका है। तर्कसंगत संशोधन करने का आखिरी मौका अगस्त में दिया गया है। YET प्रवेश पत्र कब प्राप्त कर सकते हैं? सितंबर माह में जवाब मिलेगा। YET परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर को होगा।

How to Apply for PM YASASVI Scheme 2024

Now a new page will open in front of you. On which you will see the submit button. You have to complete the application process before clicking on it. You need to enter your application number and password before clicking. After signing up successfully, to sign up for the exam, go to the test registration page of the portal and enter all the requested information carefully. Save the page for future reference.

PFMS Scholarship

View School List

  • Visit the official website of the scholarship scheme.
  • The homepage of the website will be displayed on your screen.
  • Now through the homepage, you will see the option of List of Schools. On which you have to click.
  • A new page will be displayed where you have to select the state, city/district, and school name.
  • Once all the options are selected, the list of schools will be displayed on the screen.

SC Post Matric Scholarship

Contact Details

  • एनटीए हेल्प डेस्क: 011-69227700, 011-40759000
  • एनटीए ईमेल पता: अभी तक@nta.ac.in
  • वेबसाइट: nta.ac.in, अभी तक.nta.ac.in, socialjustice.gov.in

National Scholarship Portal

How to Apply Online for PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 in Hindi?

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2024 का लाभ उठाने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जा सकता है? जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के अंतर्गत या फिर कहा जाए तो इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है और आप यह ऑनलाइन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे कि PM Yashasvi Scholarship 2024 Online Apply Process कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए बनाया गया आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको वहां योजना के अंतर्गत आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां दें।
PM Yashasvi Scholarship
PM Yashasvi Scholarship
  • फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां सटीक रूप से बढ़ाने के बाद बताए गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
PM YASASVI Scheme
PM YASASVI Scheme
  • इसके बाद प्रधानमंत्री से सभी छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म 2024 को सबमिट कर दें जिससे कि आप योजना का लाभ उठा सकें।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही PM Yashasvi Chatravriti 2024 के लिए आवेदन कर सकते हो। अगर आप एक पत्र आवेदक होंगे तो आपको इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा और आपको केंद्र सरकार के द्वारा अपनी शिक्षा को निरंतर जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी जो आपको बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद करेगी।

Apply Online LinkNew Registration || Login Here
Admit Card DownloadApply Now
Public NoticeApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

 

Leave a Comment