WB Karma Sathi Prakalpa Scheme 2024 Apply Online, Eligibility, Benefits

West Bengal Karma Sathi Prakalpa Scheme 2024

WB Karma Sathi Prakalpa Scheme 2024: पश्चिम बंगाल देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्यों में से एक है जो वैसे तो इन्डस्ट्रिलाइजेशन की कमी के कारण अन्य कई राज्यों से काफी पीछे हैं लेकिन फिर भी अब एक अच्छी ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रहा हैं। पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के द्वारा कई ऐसी योजनाए शुरू की जा रही हैं जो राज्य में रहने वाले कई वर्गो को फायदा दे रही हैं। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सबसे बेहतरीन योजनाओ में से एक ‘कर्म साथी प्रकल्प योजना’ भी हैं जिसके बारे में हम इस लेख में बात करेंगे।

West Bengal Karma Yojana
West Bengal Karma Scheme Online registration

Highlights of WB Karma Sathi Prakalpa Scheme 2024

नामKarma Sathi Prakalpa Scheme Yojana 2024
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री जी के द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीपश्चिम बंगाल के युवा
आवेदनकीप्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यबेरोजगार युवाओ को सेल्फ-इम्प्लॉइड बनाकर बेरोजगारी दर को कम करने
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटwb.gov.in

कर्म साथी प्रकल्प योजना क्या हैं? 

इस बात में कोई दो राय नहीं हैं की अगर देश की गरीबी और बेरोजगारी किसी तरह से मिट सकती है तो वह प्राइवेट सेक्टर के विस्तार और नए ने स्टार्टअप्स के आने से संभव होगा। यही कारण हैं की वर्तमान में केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों एक द्वारा ऐसी योजनाए चलाई जा रही हैं जो युवाओ को व्यवसाय व स्टार्टअप्स शुरू करके सेल्फ-इम्प्लॉइड बनने के लिए प्रोत्साहन दे रही हैं जिससे की ना केवल वह रोजगार प्राप्त करे बल्कि अन्य लोगो को भी रोजगार मिले।

बंगाल सरकार कर्म साथी योजना 2024

पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और राज्य सरकार इसका निवारण करने के लिये कई तरह के प्रयास कर रही है। एक ऐसा ही प्रयास कर्म साथी प्रकल्प योजना भी है जिसके द्वारा राज्य सरकार सक्षम बेरोजगार युवाओ को आसान लोन और सब्सिडीज प्रदान करेगी जिससे की वह अपना व्यवसाय और स्टार्टअप शुरू करके उससे रोजगार प्राप्त कर सके और अगर व्यवसाय आगे बढ़े तो दुसरो को भी रोजगार दे सके।

युवा दिवस के खास मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘कर्म साथी प्रकल्प योजना’ शुरू की है। इस योजना के द्वारा राज्य के करीब 1 लाख बेरोजगार युवाओ को 2 लाख रूपये तक का सॉफ्ट लोन और विभिन्न सब्सिडियो का लाभ दिया जायेगा। योजना के द्वारा पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार युवाओ को लोन और सब्सिडीज का लाभ देकर सेल्फ-इम्प्लॉइड बनाने पर ध्यान दे रही हैं।

कर्म साथी प्रकल्प योजना का उद्देश्य?

कर्म साथी प्रकल्प योजना पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक बेहतरीन योजना है जो राज्य के बेरोजगार युवाओ को सेल्फ-इम्प्लॉइड बनाकर बेरोजगारी दर को कम करने के लिए काम कर रही हैं। अगर बात की जाये कर्म साथी प्रकल्प योजना के उद्देश्य की तो इस योजना का उद्देश्य राज्य के सक्षम बेरोजगार युवाओ को लोन और सब्सिडीज का लाभ प्रदान करके उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए सहायता प्रदान करना है जिससे की राज्य की बेरोजगारी दर को कम किया जा सके।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर्म साथी प्रकल्प योजना की पात्रताए?

कर्म साथी प्रकल्प योजना के द्वारा पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार राज्य के करीब एक लाख युवाओ को सॉफ्ट लोन और सब्सिडीज का लाभ देगी जिससे की वह अपने बिजनेस की शुरुआत करके सेल्फ-इम्प्लॉइड बन सके। ऐसे में अगर आप कर्मसाथी प्रकल्प योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए की राज्य सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताए तय की हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक पश्चिम बंगाल का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल युवाओ को दिया जायेगा।
  • आवेदक ने 12वी और 10वी कक्षा पास की हुई हो।
  • आवेदक के पास सभी आवध्यक दस्तावेज जैसे की वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ, एजुकेशन सर्टिफिकेट आदि होने चाहिए।

कर्म साथी प्रकल्प योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

कर्म साथी प्रकल्प योजना राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक बेहतरीन योजना है जिसके द्वारा राज्य के कई युवाओ को सेल्फ-इम्प्लॉइड बनने का मौका मिलेगा। अगर आपको लगता हैं की आप कर्म साथी प्रकल्प योजना का लाभ उठाने के लिए एक पात्र आवेदक है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ‘Schemes‘ के विकल्प पर क्लिक करे।
Karma Sathi Prakalpa Yojana
West Bengal Karma Sathi Prakalpa Scheme
  • इसके बाद ‘Karma Sathi Prakalpa Scheme’ पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने योजना का आधिकारिक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे योजना के बारे में सारी जानकारी होगी,  यहाँ दिए गए Apply Now के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी सटीक रूप से भरे।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
  • अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दे।

इस तरह से आप आसानी से कर्म साथी प्रकल्प योजना के लिए आवेदन कर सकते हो। अगर आप योजना के लिए पात्र हो तो लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम आ जायेगा और आपको योजना का लाभ मिल जायेगा।

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment