उत्तराखंड पेंशन योजना 2024 विधवा/वृद्धा/विकलांग/किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Uttarakhand Pension Yojana 2024

उत्तराखंड पेंशन योजना: उत्तराखंड देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्यों में से एक हैं। बेहतरीन नेतृत्व की वजह से उत्तराखंड तेजी से विकास की सीढ़ियों को चढ़ रहा हैं। उत्तराखंड की राज्य सरकार के द्वारा सभी क्षेत्रो में तेजी से काम किया जा रहा हैं। उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा पिछले कुछ सालो में कई ऐसी योजनाए शुरू की गयी है जो राज्य में रहने वाले विभिन्न वर्गो को लाभ दे रही हैं। हाल ही में उत्तराखंड की राज्य सरकार के द्वारा हाल ही में ‘उत्तराखंड पेंशन योजना 2024’ शुरू की गयी है जिसके बारे में हम इस लेख में बात करेंगे। इस लेख में हम आपको उत्तराखंड पेंशन योजना 2024 की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

Uttarakhand Pension Yojana
Uttarakhand Pension Scheme Online Registration

Highlights of Uttarakhand Pension Scheme 2024

Name of the SchemeUttarakhand Pension योजना
Launched Byउत्तराखंड सरकार
Launched Dateएप्लीकेशन फॉर्म की लिंक निचे दी गयी है।
Locationउत्तराखंड राज्य के निवासी
CategorySarkari Yojana 
Beneficiariesउत्तराखंड में गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोग
Official Websitehttps://ssp.uk.gov.in/

उत्तराखंड पेंशन योजना 2024 क्या हैं?

उत्तराखंड देश के तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्यों में से एक है जिसकी राज्य सरकार उत्तराखंड में रहने वाले सभी वर्गो को लाभ देने के लिए विभिन्न योजनाए शुरू कर रही हैं। हाल ही में उत्तराखंड की राज्य सरकार के द्वारा एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की गयी है जिसका नाम हैं उत्तराखंड पेंशन योजना जिसके अंतगर्त वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन तथा विधवा पेंशन आदि योजनाए राज्य की जनता को वितरित की जाएगी।

यह बात हम सभी जानते है की एक उम्र के बाद व्यक्ति कार्य नहीं कर पाता और अगर करता भी है तो उसके लिए कार्य करना उतना आसान नहीं रहता जितना उसकी युवावस्था में रहता था। जो व्यक्ति अपनी युवावस्था में अच्छा कमाता है तो वह तो अपनी वृद्धावस्था के लिए सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट कर लेता है लेकिन जो व्यक्ति अधिक नहीं कमाता है उसे अपनी वृद्धावस्था में समस्या आती हैं।

ऐसे में जिन लोगो की युवावस्था में आय कम होती है या जो किसी वजह से कार्य करके अच्छा पैसा नहीं कमा पाते उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत होती है। यह सहायता लोगो को प्रदान करने का दायित्व सरकार का होता है जिसके कारण विभिन्न सरकारों के द्वारा पेंशन योजना चलाई जाती हैं। ऐसी ही एक योजना Uttarakhand Pension Yojana भी है जिसके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध लोगो, दिव्यांगो, किसानो और विधवाओं को पेंशन प्रदान की जाएगा।

उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतगर्त आने वाली पेंशन

Uttarakhand Pension Scheme के अंतगर्त 4 तरह की पेंशन आती हैं जिनके बारे में जानना जरूरी हैं।अगर UK Pension Scheme Registration के अंतगर्त आने वाली पेंशन की बात की जाये तो वह कुछ इस प्रकार हैं:

  • वृद्धावस्था पेंशन: इस पेंशन के अंतर्गत वृद्ध लाभार्थियों को प्रतिमाह 1200 रूपये की आर्थिक सहायता सालाना दो किश्तों में की जाती हैं।
  • दिव्यांग पेंशन: इस पेंशन के अंतर्गत दिव्यांग लाभार्थियों को प्रतिमाह 1200 रूपये की आर्थिक सहायता सालाना दो किश्तों में की जाती हैं।
  • किसान पेंशन: इस पेंशन के अंतगर्त वृद्ध किसान लाभार्थियों को सालाना 14400 रुपए की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष 2 किश्तों में प्रदान की जाती हैं।
  • विधवा पेंशन: इस पेंशन के अंतर्गत विधवा महिलाओ को प्रतिमाह 1200 रूपये की आर्थिक सहायता सालाना दो किश्तों में की जाती हैं।

Uttarakhand Pension Yojana का उद्देश्य

वृद्ध होने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है और साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगों और विधवा महिलाओ को भी आर्थिक सहायता की जरूरत होती हैं। इन लोगो की जरूरतों को समझते हुए सरकार विभिन्न तरह की पेंशन योजनाए चलाती हैं जिससे की इन लोगो या फिर कहा जाये तो इन जरूरतमंद वर्गो  प्रदान की जा सके। उत्तराखंड पेंशन योजना का उद्देश्य भी जरूरतमंद लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं।

पात्रता

अगर आप Uttarakhand Pension Scheme का लाभ उठाने या फिर किसी व्यक्ति को योजना का लाभ दिलवाने की सोच रहे हो तो जानकारी के लिए बता दे की Pension Yojana in Uttarakhand का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ पात्रताए तय की गयी है, जो इस प्रकार हैं:

  • आवेदक उत्तराखंड का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय 48 हजार रूपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण
  • पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज्ड फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर आदि होने चाहिए।

Pension Yojana Status for Session 2024

पेंशन योजनापात्र पेंशनर (वर्तमान में)कुल प्रोसेस्ड पेंशनर (अंतिम क़िस्त में)पेंशन राशि ( उत्तराखंड पेंशन योजना,Uttarakhand Pension Yojana,Vilang,Vidhwa,Old Age करोड़ )
वृद्धावस्था पेंशन464010468994372.67
विधवा पेंशन185553182644152.61
दिव्यांग पेंशन752397543557.31
किसान पेंशन267552721222.56

Status for Marriage Scheme 2024

अनुदान योजनापंजीकृत आवेदनस्वीकृत आवेदनवितरित आवेदन
शादी अनुदान311900

उत्तराखंड पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आपको लगता हैं की आप उत्तराखंड पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए एक पात्र आवेदक हो या फिर आप जिस भी व्यक्ति को उत्तराखंड पेंशन योजना का लाभ दिलवाना चाहते हो वह एक पात्र आवेदक है तो बता दे की आप आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

UK Pension Yojana Registration
Uttarakhand Pension Scheme Last Date

District Level Contact Address List

DesignationOffice AddressPhone / FaxE-Mail
D.S.W.O Pauri GarhwalVikash Bhawan Pauri01368-222375two.pauri08[at]gmail[dot]com
D.S.W.O AlmoraVikash Bhawan Almora.05962-235564socialwelfarealmora[at]gmail[dot]com
D.S.W.O NainitalVikash Bhawan Nainital.05942-248431two.ntl[at]gmail[dot]com
D.S.W.O HaridwarVikash Bhawan Haridwar.01334-239743dswohdr[at]gmail[dot]com
D.S.W.O DehradunNear ITI Building, Survey Chowk,Dehradun.0135-2651167sdwdehradun[at]gmail[dot]com
D.S.W.O Tehri.Near C.O(Police)Office Narendra Nagar01378- 227236dswotehrigarhwal[at]gmail[dot]com
D.S.W.O ChamoliTiwari Bhawan Mandir Marg Gopeswar Chamoli.01372-252216chamolisocialwelfare[at]gmail[dot]com
D.S.W.O RudraprayagVikash Bhawan Rudraprayag.01364-233528dsworudrapryag[at]gmail[dot]com
D.S.W.O PithoragarhVikash Bhawan Pithoragarh.05964-227475vikashbhawanpithoragarh[at]gmail[dot]com
D.S.W.O ChampawatVikash Bhawan Champawat.05965-230307Dswo.champawat[at]gmail[dot]com
D.S.W.O BageshwarVikash Bhawan Bageswar.05963-221334sg.dswobgr[at]gmail[dot]com
D.S.W.O UttarkashiVikash Bhawan uttarkashi.01374-223731dswouki[at]yahoo[dot]com
D.S.W.O. U.S.NagarVikash Bhawan U.S.Nagar05944-250263dswo_usn10[at]gmail[dot]com

Links

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment