West Bengal Health Scheme 2024 Apply Online, Hospital List, Rate Chart

West Bengal Health Scheme Hospital List 2024

West Bengal Health Scheme: पिछले साल चीन से शुरू हुए का वायरस की वजह से पूरी दुनिया में असंतुलन छा गया और भारत में भी विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न नुकसान देखे गए। ना जाने कितने ही करोड़ों लोगों ने एक बार इसकी वजह से अपनी जान गवा दी और ऐसी बीमारियां अक्सर आती रहती है जिससे जन व धन की भारी हानि होती हैं। ऐसे में यह जरूरी हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता बरती जाए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ दिया जाए। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने ‘पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना’ (West Bengal Health Scheme) की शुरुआत की गई हैं जो राज्य में रहने वाले सरकारी इम्प्लॉइज के साथ कई अन्य लोगो को लाभ पहुचायेगी। अगर आप पश्चिम बंगाल में रहते हो और इस योजना के बारे मे नही जनन्तर तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला हैं। इस लेख में हम आपको West Bengal Health Scheme और इसके लिए आवेदन करने की प्रोसेस (West Bengal Health Scheme 2024 के बारे में बताएंगे।

west bengal health scheme portal
west bengal health scheme portal

West Bengal Govt Employee Free Health Scheme 2024 Detail

Name of Sarkari Yojanaपश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना क्या हैं?
Launched Byपश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री द्वारा
Scheme Available Forfor WB Govt Employee
Benefits of This SchemeFree Treatment
Yojana CategorySarkari Yojana
Contact No033-2254-4197
Official websitehttps://wbhealthscheme.gov.in/

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना क्या हैं?

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना पश्चिम बंगाल के राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एक स्वास्थ्य संबंधी योजना है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के काम करने वाले कर्मचारियों, रिटायर हो चुके कर्मचारियों और विभिन्न लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी। पश्चिम बंगल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले नागरिकों को योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद जरूरत पड़ने पर ₹100000 तक का इनडोर इलाज इनडोर अस्पतालों से मिलेगा और इसके लिए लाभार्थियों को अपनी जेब से कोई पैसा नहीं देना होगा। इसके अलावा अगर योजना अनुमोदित अस्पतालों में इलाज करवाते हैं तो 60% तक राशि का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।

अगर सरल भाषा में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना का समझ जाएं तो इसके अंतगर्त जरूरत पड़ने पर इनडोर अस्पतालों में नागरिक 1 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवा सकेंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत कोरोना सहित अन्य कुछ बीमारियों के इलाज में भी लाभार्थी की अर्थिम सहायता की जाएगी और राज्य सरकार के द्वारा लाभार्थीयो का इलाज करवाया जाएगा।  इस योजना के अंतगर्त सभी सरकारी अस्पतालों के द्वारा और काफी सारे प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा लाभार्थी अपना इलाज करवा सकेंगे।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना के लिए पात्रता

राज्य में रहने वाले कोई भी सरकारी एंप्लॉय और काफी सारे अन्य लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ पात्रताए तय की गई है, जो इस प्रकार हैं:

  • इस योजना का लाभ राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशन का लाभ उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को मिलेगा।
  • जिन लोगों ने चिकित्सा भत्ता के रूप में इस योजना का लाभ दिया गया हैं, वह भी योजना के लिए पात्र हैं।
  • अखिल भारतीय सेवा के सभी अधिकारियों और पेंशनरों द्वारा इस योजना में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
  • इस योजना के अंतगर्त कर्मचारी के अलावा उसके माता-पिता, बच्चे और भाई बहन (अगर वह कर्मचारी पर निर्भर हैं) सुविधाओ का लाभ उठा सकेंगे।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि होना जरूरी हैं।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

वेस्ट बंगाल स्वास्थ्य योजना के लिए आप घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हो। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फोलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आपको योजना के लिए तैयार किये गए आधिकारिक पोर्टल wbhealthscheme.gov.in पर जाना होगा।
west bengal health scheme hospital list 2024 pdf download
west bengal health scheme hospital list 2024 pdf download
  • इसके बाद होमपेज ओर दिख रहे Online Enrollment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
west bengal govt employee pension scheme
west bengal govt employee pension scheme
  • इसके बाद अगर आप गवर्नमेंट एम्पलाई हो तो Govt Employee के ऑप्शन पर क्लिक करें वरना अपने अनुसार अन्य विकल्प चुने।
west bengal health scheme reimbursement form for pensioners
west bengal health scheme reimbursement form for pensioners
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जो West Bengal Health Scheme Online Form हैं उस पर क्लिक करे।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजो को अपलोड करना जरूरी हैं वरना फॉर्म स्वीकारा नही जाएगा।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद Confirmation के लिए एक बार फिर चेक करे और फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से योजना के लिए ऑनलाइन इनरोलमेंट कर सकते हो।

Contact Details

west bengal health scheme form download pdf
West Bengal Health Scheme form download pdf

West Bengal Voter List with Photo PDF Download | How to Get?

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment