हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन

CM Parivar Samridhi Yojana Haryana Online Apply

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना: हरियाणा वर्तमान में देश के उन राज्यों में से एक है जहां रहने वाले अधिकतर लोगों का जीवन प्राथमिक व्यवसायो पर निर्भर करता है। हरियाणा की इकोनॉमी को कई अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर माना जाता है लेकिन उसके बावजूद भी राज्य में काफी सारे ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और काफी कम आय में अपना जीवन जी रहे हैं। ऐसे परिवारी की आर्थिक सहायता करना काफी जरूरी है और यह राज्य सरकार का कर्तव्य भी हैं। शायद यही कारण है कि हाल ही में हरियाणा के राज्य सरकार के द्वारा हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना शुरू की गई हैं। योजना के माध्यम से राज्य में रहने वाले सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में आर्थिक सहायता दी जाएगी। अगर हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 के बारे में नही जानते तो यह लेख आपके लिए ही हैं। इस लेख में हम आपको ‘हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है’ और ‘हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया’ जैसे विषयों पर बात करेंगे।

हरयाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?

हरियाणा के राज्य सरकार द्वारा हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना चलाई जा रही है और इस योजना का लक्ष्य राज्य में रहने वाला आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की तरफ से कुछ अर्थिम सहायता देना हैं ताकी उनका जीवन थोड़ा बेहतर हो सके। हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाला कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिसकी सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार रुपये से कम है इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है और योजना का लाभार्थी बनकर हर महीने राज्य सरकार की तरफ से बैंक अकाउंट में ₹500 की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। यानी कि सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से इस योजना में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को हरियाणा की राज्य सरकार के द्वारा इसलिए लांच किया गया है ताकि इस योजना के माध्यम से राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी सारी सुविधाएं और प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। परिवार समृद्धि योजना से अन्य कई योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना और दुर्घटना बीमा लाभ योजना को जोड़ा गया है जिससे कि राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस योजना का आवेदन करके कई प्रकार की विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन

Haryana Parivar Samridhi Yojana 2024 Short Detail

Name of Schemeमुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024
Introduced byमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी
Motiveनागरिको को वित्तीय सहायता प्रदान करना
Beneficiaryहरियाणा के नागरिक
Start Date to ApplyAvailable Here
CategorySarkari Yojana 
Official websitehttps://cm-psy.haryana.gov.in/#/

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का उद्देश्य क्या हैं?

हरियाणा के राज्य सरकार के द्वारा वर्तमान में राज्य में रहने वाला आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रत्यक्ष सहायता देने के लिए जितने भी योजना चलाई जा रही है उनमें से सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना भी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता करके उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। राज्य में जो गरीब परिवार रहते हैं उनके लिए कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि उनकी आय काफी कम रहती है तो ऐसे में सरकार का कर्तव्य है की वह राज्य में रहने वाले उन परिवारों की सहायता करे। हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना सूची कर्तव्य का नतीजा है जो हरियाणा सरकार निभा रही है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले वह परिवार जिनकी सालाना आय ₹180000 से कम है लाभ उठा सकते हैं और सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए पात्रता

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू की गई है और इस योजना के अंतर्गत कम आय वाले परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। लेकिन योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ पात्रताए तय की गई है, जो इस प्रकार है:

  • 18 से 50 वर्ष के बीच की आयु के आवेदक ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल हरियाणा के स्थाई निवासियों को ही मिलेगा।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

Premium Chart for PMMDY (Pension Plan)

Sr.No.Entry age of the beneficiary
(in years)
Beneficiary Contribution to be paid by the GovernmentSr.No.Entry age of the beneficiary
(in years)
Beneficiary Contribution to be paid by the Government
118551330105
219581431110
320611532120
421641633130
522681734140
623721835150
724761936160
825802037170
926852138180
1027902239190
1128952340200
1229100

Amount After Time Period (In Years)

Principal Amount12345678910
500530.45562.75597.03633.39671.96712.88756.29802.35851.22903.06
10001,060.901,125.511,194.051,266.771,343.921,425.761,512.591,604.711,702.431,806.11
15001,591.351,688.261,791.081,900.162,015.872,138.642,268.882,407.062,553.652,709.17
20002,121.802,251.022,388.102,533.542,687.832,851.523,025.183,209.413,404.873,612.22
25002,652.252,813.772,985.133,166.933,359.793,564.403,781.474,011.774,256.084,515.28
30003,182.703,376.533,582.163,800.314,031.754,277.284,537.774,814.125,107.305,418.33

हरियाणा परिवार समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हरियाणा परिवार समृद्धि योजना वर्तमान में हरियाणा के राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक हैं। इस योजना के माध्यम से आप हरियाणा की राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाओं के साथ सीधे आर्थिक सहायता अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हो। योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट cm-psy.haryana.gov.in पर जाए।

हरियाणा परिवार समृद्धि योजना 2024

  • वेबसाइट पर जाने के बाद इसके होमपेज पर ही आपको ‘ऑपरेटर लॉगिन‘ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।

Haryana Parivar Samriddhi Yojana

  • अब आपको अपनी सीएससी आईडी-पासवर्ड के माध्यम से इस पोर्टल पर लॉगिन करना हैं।
  • लॉगिन करने के बाद अगले पेज पर Apply Online का विकल्प आयेगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी जो आपको सटीक रूप से भरनी है और Save के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के अनुसार जानकारी भरनी होगी और वह सभी जानकारी चेक करते हुए उन्हें सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको Save Form के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इस तरह से आप घर बैठे हुए ही बड़ी आसानी से हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Apply LinkApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Links

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

 

Leave a Comment